For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जाबल का बाग-कंडईवाला-त्रिलोकपुर सड़क को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस

05:27 AM Feb 02, 2025 IST
जाबल का बाग कंडईवाला त्रिलोकपुर सड़क को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस
Advertisement

नाहन, 1 फरवरी (निस)
विधानसभा क्षेत्र नाहन में जाबल का बाग-कंडईवाला-त्रिलोकपुर सड़क को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गई है। लिहाजा, अब इस सड़क के निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं होगी और जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू होगा। इसके बाद विभिन्न पंचायतों को लाभांवित करने वाली इस सड़क पर सफर मजेदार हो जाएगा। 12.5 किलोमीटर यह सड़क लाखों लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। दरअसल, सरकार की तरफ से इस सड़क को 28 अगस्त 2023 को नाबार्ड की ओर से सड़क की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन सड़क निर्माण में फॉरेस्ट क्लीयरेंस बाधा बनी थी। लिहाजा, लोक निर्माण विभाग की ओर से फॉरेस्ट क्लीयरेंस का मामला वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया था। तमाम औपचारिकताएं पूरी होने पर अब इसे फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल चुकी है। अब लोक निर्माण विभाग जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करेगा।
इसके निर्माण पर 7.43 करोड़ की लागत आएगी। इसमें से 3 करोड़ की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए यह एक महत्वपूर्ण सड़क है, क्योंकि इससे क्षेत्र की नाहन, बर्मा पापड़ी, सैनवाला, सलानी कटोला, कौलावांलाभूड, पालियों, त्रिलोकपुर और कालाअंब क्षेत्र की 12 पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा।

Advertisement

हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के प्रयास: विधायक

उधर, नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वह प्रयासरत हैं। वहीं, लोक निर्माण विभाग नाहन के अधिशासी अभियंता आलोक जनवेजा ने बताया कि जाबल का बाग-कंडईवाला-त्रिलोकपुर सड़क को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गई है। निर्माण संबंधी तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही सड़क के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement