मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jaat Controversy : सनी देओल - रणदीप की बढ़ी मुश्किलें, जालंधर में जाट के एक सीन को लेकर FIR दर्ज

12:51 PM Apr 18, 2025 IST

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Jaat Controversy : सनी देओल और रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म जाट के लिए खूब वाहवाही बटौंर रहे हैं लेकिन उनकी मुश्किलें तब बढ़ गई जब जालंधर में उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया।

जी हां, जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और निर्माता नवीन यरनेनी के खिलाफ उनकी फिल्म 'जाट' के एक सीन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

पंजाब में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला जालंधर के फोलडीवाल गांव के निवासी विकल्प गोल्ड की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

यह कदम ईसाई समुदाय के सदस्यों की आपत्तियों के बीच उठाया गया है, जिन्होंने फिल्म 'जाट' में प्रभु ईसा मसीह के प्रति कथित अनादर के संबंध में पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मामला दर्ज करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा।

पुलिस को दी गई शिकायत में, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म 'जाट' के एक क्रूस पर चढ़ने वाले सीन में प्रभु ईसा मसीह की नकल की गई है और उनका मजाक उड़ाया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

विवादित सीन में खलनायक की भूमिका निभा रहे रणदीप एक चर्च के अंदर पवित्र मंच के ऊपर रखे क्रूस के नीचे खड़े हैं जबकि अन्य प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें चर्च के अंदर गुंडागर्दी और धमकी का सीन भी शामिल है, जिसे समुदाय ने बेहद अपमानजनक बताया।

बता दें कि इससे पहले भी ईसाई समुदाय के सदस्यों ने इस सीन पर आपत्ति जताई थी और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी। उनमें से कई ने कहा कि यह सीन चर्च के सबसे पवित्र स्थान - मंच को अपवित्र करने के बराबर है।

इस बीच, 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में लगभग 61.50 करोड़ रुपए की कमाई की है और अब यह इस सप्ताहांत से अक्षय कुमार की 'केसरी 2' से मुकाबला करने की तैयारी कर रही है। इसका निर्देशन मालिनेनी ने किया है, जिसमें रणदीप हुड्डा और सनी देओल ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। 'जाट' का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है।

Advertisement
Tags :
Bollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDirector Gopichand MalineniEntertainment NewsFIRHindi NewsJaatJaat ControversyJaat Movie Sparks RowJalandhar Newslatest newsPolice CaseRandeep Hoodasunny deolVineet Kumar Singhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजपंजाबहिंदी समाचार