अय्यर होंगे केकेआर के कप्तान, राणा उपकप्तान
कोलकाता, 14 दिसंबर (एजेंसी)
भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) टीम के कप्तान होंगे। केकेआर के टीम प्रबंधन ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। अय्यर पीठ की चोट के कारण आईपीएल के पूरे 2023 सीजन में नहीं खेल पाये थे, जिससे केकेआर को कप्तानी की जिम्मेदारी नीतिश राणा को सौंपनी पड़ी थी। केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने कहा, ‘हमें खुशी है कि वह वापस आ गये हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी उठायेंगे।’ श्रेयस ने सितंबर में एशिया कप में वापसी की थी और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में मोहाली में 86 गेंद में शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की थी। उन्होंने कहा, ‘अय्यर ने जिस तरह से चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत की है और उन्होंने जो फॉर्म दिखायी है, यह उनके जज्बे को दर्शाता है।’