Bollywood Gossip : काजोल ने खोले बॉलीवुड के पर्दे के पीछे के राज, कहा- आज के स्टार किड्स को करनी पड़ रही डबल मेहनत
मुंबई, 9 जुलाई (भाषा)
Bollywood Gossip : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने कहा कि ‘स्टार किड्स' को एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ने का समय देने के बजाय उन पर जल्द-से-जल्द परिणाम देने का दबाव होता है। बीते जमाने की अदाकारा तनूजा की बेटी काजोल अपनी पीढ़ी की सर्वाधिक सफल कलाकारों में से हैं। उन्होंने कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त समय और मौका दोनों मिले।
आपके माता-पिता का जाना-माना चेहरा होना आवश्यक नहीं है। ‘ट्रोल्स' आपकी आलोचना करेंगे ही, लेकिन जब बात किसी ऐसे व्यक्ति की हो जिसके माता-पिता चर्चित चेहरा हैं तो शायद हम उनकी बात को ज्यादा ध्यान से सुनते हैं। हमें आगे बढ़ने का मौका और समय मिला। शायद पर्याप्त फिल्में भी मिलीं, जिसकी बदौलत हम आगे बढ़ सके और वह बन सके जो हम अब हैं।
आज ‘स्टार किड्स' के लिए लगभग करो-या-मरो जैसी स्थिति है और इसके लिए वे पूरी तरह तैयार हैं। 50 वर्षीय अभिनेत्री आगामी फिल्म "सरजमीन" में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इब्राहिम को उनकी पहली फिल्म ‘‘नादानियां'' में उनके अभिनय के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा था।
काजोल ने कहा कि अभिनेताओं के निरंतर विकास के लिए ‘‘नया करते रहना'' महत्वपूर्ण है। उन्होंने तमाम चुनौतियों के बावजूद अभिनय के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में काम कर लंबे समय तक टिकने की चाहत रखने वाले वर्तमान अभिनेताओं की सराहना की। अभिनेत्री ने कहा कि अब लंबे समय तक बने रहने का मतलब कुछ और है।