बरवाला में खुलेगी आईटीआई, इंडस्ट्री की डिमांड के मुताबिक कोर्स होंगे शुरू
पंचकूला, 6 अगस्त (हप्र)
पंचकूला की इंडस्ट्री को जरूरत के मुताबिक ट्रेंड वर्कफोर्स मुहैया कराने के लिए हरियाणा गवर्नमेंट ने बरवाला में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) खोलने का फैसला किया है। यह आईटीआई सीएम घोषणा के तहत खोली जानी है। आईटीआई में इंडस्ट्री की डिमांड के मुताबिक कोर्स शुरू करने के लिए स्किल डेवेलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, हरियाणा के अफसरों ने हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को मीटिंग की। मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश गर्ग ने की।
इस दौरान चेंबर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीबी गोयल, पंचकूला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंगला भी मौजूद रहे। स्किल डेवेलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, हरियाणा के ज्वाइंट एप्रेंटिसशिप एंड प्लेसमेंट अफसर यशपाल डांढा, ग्रुप इंस्ट्रक्टर शिवचरण गौतम, दिनेश पुरी, असिस्टेंट अजीत सिंह मौजूद रहे।
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने स्किल डेवेलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के अधिकारियों को समय की मांग को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, ड्रोन टेक्नीशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, फोटोग्राफी, मोबाइल टेक्नीशियन के कोर्स शुरू करने की सलाह दी।
इसके अलावा आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, कोपा, शीट मेटल वर्कर, फिटर, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, सिलाई टेक्नोलॉजी, वेल्डर, इलेक्ट्रोप्लेटिंग, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक कम डिजाइनर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के भी कोर्स शुरू किए जाने की योजना है।
रजनीश गर्ग और सी.बी. गोयल ने कहा कि यहां इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक कोर्स शुरू करने के प्रयास हो रहे हैं ताकि युवाओं को आसानी से नौकरी मिल सके। यशपाल डांडा का कहना है कि आज की मीटिंग में चेंबर की तरफ से सुझाई गई ट्रेड की जानकारी उच्च अधिकारियों को देंगे जिन पर वह अंतिम फैसला लेंगे।