स्वरोजगार के लिए आईटीआई छात्रों को किया प्रेरित
08:45 AM Oct 27, 2024 IST
कोसली आईटीआई में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि वीर कुमार यादव का स्वागत करते प्रधानाचार्य। -हप्र
रेवाड़ी, 26 अक्तूबर (हप्र)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोसली में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य वीर कुमार यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए आईटीआई का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया और इस दिशा में अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पिछले वर्षों के उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। समारोह में गांव नठेड़ा के सरपंच मनोज कुमार, संजय राव, संस्थान के अधीक्षक रमेश कुमार गर्ग, अनुदेशक सत्य प्रकाश, विजय कुमार, आदित्य और आईटीआई का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।
Advertisement
Advertisement