आईटीआई छात्र से पिस्तौल के बल पर अपहरण और लूट
रेवाड़ी, 27 अप्रैल (हप्र)
जिला के गांव शहबाजपुर खालसा में आईटीआई छात्र सत्यम शुक्ला से पिस्तौल दिखाकर लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। सत्यम ने बताया कि वह 23 अप्रैल की शाम सहारनवास आईटीआई से क्लास खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया।
एक युवक ने पिस्तौल दिखाकर धमकाया और जबरन सत्यम को बाइक पर बैठाकर गांव के बाबा पचबीर के पास मैदान में ले गए। वहां लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान सत्यम से चांदी की चेन और जेब से रुपए भी लूट लिए गए।
दो महिलाओं के शोर मचाने और सत्यम की मां के मौके पर पहुंचने पर एक आरोपी फरार हो गया, जबकि दो अन्य ने सत्यम की मां को भी धमकाया। एक राहगीर की मदद से सत्यम को रेवाड़ी के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके दाहिने पैर का ऑपरेशन किया गया।
पुलिस ने सत्यम की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ अपहरण, लूट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।