मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘इंडस्ट्री की मांग अनुसार बदल रहा आईटीआई का पाठ्यक्रम’

08:39 AM May 15, 2025 IST

चंडीगढ़, 14 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार आईटीआई में नये पाठ्यक्रम लाॅन्च कर रही हैं। मार्केट और मुख्य रूप से इंडस्ट्री की मांग के हिसाब से युवाओं को तैयार किया जा रहा है। इसका मुख्य मकसद प्रशिक्षित युवाओं के लिए अधिकतम रोजगार उपलब्ध करवाना है। इसी के दृष्टिगत आईटीआई पाठ्यक्रम को अपडेट किया जा रहा है। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा ने बुधवार को यह खुलासा किया।
वे मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रमुख कार्य बिंदुओं पर हुई चर्चा की प्रगति रिपोर्ट को लेकर उच्च स्तरीय समिति की बैठक ले रही थीं। उन्होंने कहा कि नये पाठ्यक्रम में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), सॉफ्ट स्किल्स और उद्योग-केंद्रित मॉड्यूल में बुनियादी प्रशिक्षण शामिल होगा ताकि युवाओं को आधुनिक नौकरियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके। डॉ़ मिश्रा ने अधिकारियों को आईटीआई स्नातकों के पिछले प्लेसमेंट रिकॉर्ड को संकलित करने और उनका विश्लेषण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि शिक्षण पद्धतियों को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से आईटीआई संकाय के लिए जल्द ही एक राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। डॉ़ मिश्रा ने यह भी निर्देश दिए कि हरियाणा सिंगल विंडो पोर्टल को हरियाणा सरल पोर्टल से जोड़ा जाए। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डी़ सुरेश, श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक यश गर्ग के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

नई उद्योग नीति जल्द, मेवात में बनेगी आईएमटी

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने सरकार ने 10 नये औद्योगिक मॉडल टॉऊनशिप (आईएमटी) विकसित करने के प्रस्ताव पर तेजी से कार्य करना आरंभ कर दिया है। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। शीघ्र ही कई नीतियों के लिए नए मसौदे ड्राफ्ट तैयार करके नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के रूप में उद्योग क्षेत्र को अपने बजट में प्राथमिकता दी है और चालू वित्त वर्ष में उद्योग विभाग के बजट में 126 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 1848 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के साथ लगते मेवात में नई आईएमटी विकसित की जाएगी। मानेसर के बाद मेवात में मेसर्स एम्परेक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपनी इकाई स्थापित करने में रूचि दिखाई है। कम्पनी द्वारा प्रस्तावित अपने 7,083 करोड़ रुपये में से 2460 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है।

Advertisement
Advertisement