For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईटीबीपी के कुत्तों ने दिखाये विशेष करतब

11:00 AM Nov 18, 2024 IST
आईटीबीपी के कुत्तों ने दिखाये विशेष करतब
पंचकूला में रविवार को आयोजित डॉग शो में आईटीबीपी के विशेष प्रशिक्षित कुत्ते करतब दिखाते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 17 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार पशुपालन संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसके अलावा पेट हॉस्पिटल में सेवाओं के विस्तार किया जाएगा ताकि पालतु डॉग के लिए भी लोगों को बेहतर सेवाएं सुलभ हो सके।
राणा ने कहा कि सरकार स्टेऊे डॉग में लिए व्यापक स्तर पर योजना बनाएगी ताकि इनका भी उचित प्रबंध किया जा सके। मंत्री ने डॉग शो से पहले पेट हॉस्पिटल में पेट्स ऑपथलमोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया जिससे अब हॉस्पिटल में पेट्स में आंखों की विभिन्न समस्याओं के लिए ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने डॉग के लिए चलाए जा रहे एक्स रे सेंटर एवं डॉग होस्टल का भी अवलोकन किया। डॉग शो में विभाग के महानिदेशक डॉ. लाल चंद रंगा और डॉ आरएन चैधरी लुवास हिसार सर्जरी, विभागाध्यक्ष विशेष अथिति के तौर पर रहे। शो का विशेष आकर्षण आईटीबीपी के विशेष प्रशिक्षित कुत्तों द्वारा दिखाये गए करतब रहे। विभाग के उपनिदेशक और डॉग सेंटर के इंचार्ज डॉ. रणजीत सिंह जादोन ने बताया कि डॉग शो रॉयल केनल क्लब पंचकूला की सहभागिता से किया गया है जिसमें ट्राईसिटी के लगभग 300 कुत्तों ने भाग लिया। शो में विभिन्न 10 श्रेणियों में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार वितरण किए गए और साथ में बेस्ट डॉग भी घोषित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement