ट्रंप, मोदी का नाम लेकर वामपंथियों पर बरसीं इटली की पीएम
वाशिंगटन, 23 फरवरी (एजेंसी)
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने दुनियाभर के वामपंथियों पर दोहरे मानदंडों का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की। मेलोनी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुझ (मेलोनी) जैसे नेता आपस में सहयोग करते हैं, तो वामपंथी इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हैं। जब वामपंथी नेताओं के बीच इसी तरह का सहयोग होता है तो उसकी प्रशंसा की जाती है।
मेलोनी ने रोम से ‘वीडियो लिंक’ के माध्यम से वाशिंगटन में ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप की जीत से वामपंथी घबराए हुए हैं। उनकी चिड़चिड़ाहट भय में बदल गयी है, न केवल इसलिए कि रूढ़िवादी जीत रहे हैं, बल्कि इसलिए भी कि रूढ़िवादी अब वैश्विक स्तर पर सहयोग कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि जब (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) बिल क्लिंटन और (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री) टोनी ब्लेयर ने 90 के दशक में वैश्विक वामपंथी उदारवादी नेटवर्क बनाया था तो उन्हें अनुभवी एवं प्रतिष्ठित राजनेता कहा गया। मेलोनी ने कहा, ‘आज जब ट्रंप, मेलोनी, (अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर) माइली या शायद मोदी बात करते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है।’