मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘मध्यमवर्गीय परिवार के लिए मील का पत्थर साबित होगा’

10:01 AM Jul 24, 2024 IST
गोल्डी अरोड़ा

फरीदाबाद, 23 जुलाई (हप्र)
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रतिमान रखे है, उन्हें गति देने में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विकसित भारत के साथ-साथ गरीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का भी पूरा ध्यान रखा है। यह बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है।
अरोड़ा ने कहा इस बजट से देश के विकास को नए पंख लगेंगे और उन्नति के द्वार खुलेंगे और इससे देश के विकास को नयी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब के उत्थान को समर्पित बजट देश के कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने में सहायक होगा और यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत को साकार करने वाला बजट है।

Advertisement

Advertisement