For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG : कप्तानी की कसौटी पर शुभमन गिल, शास्त्री की नसीहत - धैर्य से मिलेगी मंजिल

06:40 PM Jun 19, 2025 IST
ind vs eng   कप्तानी की कसौटी पर शुभमन गिल  शास्त्री की नसीहत   धैर्य से मिलेगी मंजिल
Advertisement

दुबई, 19 जून (भाषा)

Advertisement

IND vs ENG : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारत के नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिये इंग्लैंड में टेस्ट टीम की कमान संभालना आसान नहीं होगा और उसे सफलता के लिये संयम से काम लेना होगा।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है। ऐसे समय में बीसीसीआई ने गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी है। भारतीय टीम शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेलेगी।

Advertisement

शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू' में कहा ,‘‘मुझे लगता है कि उसे समय देना होगा।'' उन्होंने कहा ,‘‘ यह आसान नहीं होगा। उसे कठिन काम सौंपा गया है। उसे इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करनी है।'' गिल ने अभी तक 32 टेस्ट खेलकर 35 . 05 की औसत से 1893 रन बनाये हैं। भारतीय टीम ने इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट श्रृंखला 2007 में जीती थी।

शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड का दौरा गिल के लिये सीखने का अच्छा मौका हो सकता है। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। शास्त्री ने कहा ,‘‘ यह आसान नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि वह काफी कुछ सीखेगा। गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर आईपीएल में वह काफी शांत दिखा। उसका रवैया अच्छा है। वह परिपक्व हुआ है और उसके पास युवा खिलाड़ी भी हैं जिनके लिये यह सीखने का अच्छा मौका होगा।''

Advertisement
Tags :
Advertisement