योजनाओं का लाभ मिलना हर पात्र नागरिक का हक : राजू मोर
जुलाना/जींद, 19 दिसंबर(हप्र)
जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना प्रत्येक पात्र व्यक्ति का हक है। सरकार की ओर से ऐसे सभी नागरिकों को उनके अधिकार व हक प्रदान करने के लिए व्यवस्था की जा रही है। विकसित भारत यात्रा के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से यह कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बात भाजपा के जिला प्रधान राजू मोर ने मंगलवार को जिला के कुराड़ व हाट गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से पात्र नागरिकों को लाभ देने के लिए ही प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। अभी तक यात्रा द्वारा जिले के आधे से ज्यादा गांवों को कवर किया जा चुका है और इस दौरान हजारों लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाया गया है। किसी का परिवार पहचान पत्र ठीक किया गया है, तो किसी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाया गया है। राजू मोर ने बताया कि संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में मिलने वाली शिकायतों को लेकर पूरी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जा रही है।