सभी के लिए न्याय का रास्ता प्रशस्त करना अधिवक्ता का कर्तव्य
भिवानी, 7 जनवरी (हप्र)
अधिवक्ता समाज का विशिष्ट व्यक्ति होता है, जो अपने विवेक और बौद्धिक कुशलता से समाज के विभिन्न वर्गों का नेतृत्व करने मे पारंगत होता है। अधिवक्ता एकजुट होकर सभी के लिए न्याय का रास्ता प्रशस्त करने में अपनी भूमिका को महत्व देने का संकल्प लें।
यह बात जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने जवाहर चौक स्थित अग्रसेन भवन में अधिवक्ता दीपक सोनी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा अधिवक्ताओं की छोटी से छोटी समस्या का भी निदान करवाना है, ताकि अधिवक्ता आमजन को न्याय दिलाने के अपने कर्तव्य को बाखूबी निभा सकें। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के प्रधान नरेंद्र सिंह छपारिया ने कहा कि कई बार आपराधिक किस्म के लोग उन्हे चोरी का सामान बेच जाते हैं, जिसकी व्यापारियों को कोई जानकारी नहीं होती। बाद में पुलिस कर्मचारी व्यापारियों को बेवजह परेशान करते हैं। सत्यजीत पिलानिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे व्यापारियों के साथ खड़े हैं तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे। इस अवसर पर कृष्णा ज्वैलर्स के संचालक एवं स्वर्णकार समाज के उपप्रधान सुरेंद्र कुमार सोनी, रवि सोनी, राजकुमार सोनी, भगवत सोनी, मुकुल सोनी, स्वर्णकार समाज के चेयरमैन श्याम सुंदर सोनी, प्रधान नरेंद्र सिंह छपारिया, पूर्व पार्षद नरेंद्र सर्राफ मौजूद रहे।