मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीदों के परिजनों का ख्याल रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी : राव नरबीर सिंह

09:50 AM Nov 25, 2024 IST
गुरुग्राम जिले के गांव बोहडाकला में रविवार को बलिदानी हवलदार ऋषिपाल सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करते राव नरबीर सिंह। -हप्र

गुरुग्राम, 24 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सैनिकों द्वारा अपने घर से दूर रहकर विकट परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा की बदौलत ही हम सुरक्षित जीवन जीते हैं एवं चैन की नींद सोते हैं। इसलिए यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनके परिवारों का ख्याल रखें। राव नरबीर सिंह ने यह बात रविवार को गांव बहोड़ा कलां में बलिदानी हवलदार ऋषिपाल सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में कही। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर बलिदानी की वीरागंना लक्ष्मी देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। राव नरबीर सिंह ने बलिदानी हवलदार ऋषिपाल सिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उपरान्त उन्होंने उनके परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा सरकार के स्तर पर नियमानुसार जो भी मदद की जा सकेगी वे उसके लिए यथासंभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर ग्राम सरपंच मनबीर सिंह चौहान, बलिदानी के भाई प्रेमपाल चौहान, पूर्व सरपंच यजविन्द्र शर्मा, बावनी अध्यक्ष राजेश चौहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

पटौदी के समग्र विकास को दी जाएगी नई गति

राव नरबीर सिंह इस दौरान पटौदी क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस इच्छा व उम्मीद से क्षेत्र के लोगों ने भाजपा की सरकार बनाई है। वे उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरते हुए औद्योगिकीकरण के माध्यम से पटौदी क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति देने के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे।

Advertisement
Advertisement