For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम बनने की महत्वाकांक्षा रखना गलत नहीं : रणदीप

08:53 AM Oct 06, 2024 IST
सीएम बनने की महत्वाकांक्षा रखना गलत नहीं   रणदीप
कैथल में वोट डालने के बाद मां सावित्री सुरजेवाला के साथ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला। -हप्र
Advertisement

कैथल, 5 अक्तूबर (हप्र)
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखना गलत नहीं है, लेकिन हम राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्िलकार्जुन खड़गे द्वारा सीएम पद पर लिए गए फैसले को स्वीकार करेंगे। सुरजेवाला शनिवार को कैथल में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
खुद के सीएम पद की दौड़ में होने के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि हर व्यक्ति में आगे बढ़ने की इच्छा होनी चाहिए, मेरी भी यही इच्छा है। लेकिन आपकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पार्टी अनुशासन से बड़ी नहीं होनी चाहिए। न तो मेरी, न ही कुमारी सैलजा और न ही किसी पार्टी नेता की इच्छा पार्टी अनुशासन से बड़ी है। सुरजेवाला ने कहा कि जनता 10 साल के भ्रष्टाचार से थक चुकी है, किसानों, युवाओं, पहलवानों और जवानों की हालत खराब हो गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement