For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘विकास कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करना जरूरी’

07:29 AM May 29, 2025 IST
‘विकास कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करना जरूरी’
भिवानी में बुधवार को बैठक में अधिकारियों को निर्देश देती नीति आयोग की विभागीय निगरानी एवं मूल्यांकन कार्यालय की निदेशक डॉ. रचना तंवर।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 मई (हप्र)
नीति आयोग की विभागीय निगरानी एवं मूल्यांकन कार्यालय की निदेशक डॉ. रचना तंवर की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल शक्ति अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करना जरूरी है। इस दौरान सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा ने भी जरूरी निर्देश दिए।
निदेशक डॉ. रचना तंवर ने कहा कि जलशक्ति अभियान के तहत सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, पब्लिक हेल्थ, वन विभाग, शिक्षा विभाग व बागवानी विभाग आदि विभिन्न विभागों द्वारा जल संरक्षण और जल संचय को लेकर अनेक कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल कर जलशक्ति अभियान को गति दें ताकि बारिश के पानी का संचय और जल संरक्षण अधिक से अधिक हो सके।
उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि वे 2019 से 2025 तक जल शक्ति अभियान के तहत किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट आंकड़ों सहित पोर्टल पर अपडेट करें।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत संबंधित विभागों के लिए जो कार्य निर्धारित किए गए हैं, उनको समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement