For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल आने के लिए ‘नेगेटिव रिपोर्ट’ या दोनों टीके लेना जरूरी

12:53 PM Aug 12, 2021 IST
हिमाचल आने के लिए ‘नेगेटिव रिपोर्ट’ या दोनों टीके लेना जरूरी
Advertisement

शिमला, 11 अगस्त (निस/एजेंसी)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 13 अगस्त से राज्य की यात्रा करने के इच्छुक सभी लोगों के लिए कोविड-19 की ‘नेगेटिव रिपोर्ट’ या टीके की दोनों खुराकें लेना अनिवार्य कर दिया है। मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने मंगलवार देर रात जारी आदेश में कहा, ‘13 अगस्त से राज्य की यात्रा करने के इच्छुक सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीके का प्रमाणपत्र (दोनों खुराक) या कोविड-19 की जांच रिपोर्ट रखना अनिवार्य कर दिया गया है। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी या रैपिड जांच रिपोर्ट 24 घंटे से पहले की न हो।’ राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दो पन्नों का आदेश जारी करते हुए सिंह ने कहा, ‘राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई है। यह देखा गया है कि राज्य में कोविड​​-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या और संक्रमण दर बढ़ रही है और स्थिति अभी चिंताजनक है।’ इससे पहले छह अगस्त के आदेश में, राज्य सरकार ने नौ अगस्त से 17 अगस्त तक ‘श्रावण अष्टमी नवरात्र’ के दौरान राज्य में मंदिरों में जाने के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या टीके की खुराक लेना अनिवार्य कर दिया था। शिक्षा विभाग कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में आवासीय विद्यालयों के लिए एसओपी तैयार करेगा। सार्वजनिक परिवहन की बसों को अंतर-राज्यीय, अंतर-जिला और अंत:जिला आवाजाही के दौरान 50 प्रतिशत सीटों पर यात्रियों के साथ संचालित करने की अनुमति होगी।’

…शिक्षक, स्टाफ स्कूल आयेंगे

Advertisement

काेराेना संक्रमण के बढ़ते मामलाें के बीच 22 अगस्त तक प्रदेश में स्कूलाें काे फिर से बंद कर दिया गया है। प्रदेश में दाे अगस्त से 10वीं से 12 कक्षा तक के स्कूलाें काे खाेला गया था। इस बीच काेराेना के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए आठ दिन बाद स्कूलाें काे फिर से बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलाें काे दाे सप्ताह तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दाैरान शिक्षक व स्टाफ स्कूल आएंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement