आधुनिकता की दौड़ में वैज्ञाानिक सोच विकसित करना जरूरी : रेणु बाला गुप्ता
करनाल, 12 अगस्त (हप्र)
निर्मल पब्लिक स्कूल में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. राजपाल एम्स नयी दिल्ली ने शिरकत की।
साथ में स्कूल प्रबंधक निधि चावला, प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश आनंद व उपप्रधानाचार्य वीना चावला विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रदर्शनी का विषय वंडर ऑफ इमेजिनेशन रखा गया। अंतरिक्ष की दुनिया, पर्यावरण, स्वास्थ्य, संस्कृति की विरासत, गणित, अंग्रेजी, हिंदी व कला से संबंधित वर्किंग व नॉन वर्किंग मॉडल्स बनाकर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मेयर रेणु बाला गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि विश्वभर में विज्ञान का महत्व बढ़ता जा रहा है।
आधुनिकता की दौड़ में वैज्ञानिक सोच विकसित करना जरूरी है। स्कूली स्तर से ही विज्ञान के प्रति जागरूक रहने और शिक्षा ग्रहण करके बच्चे दुनिया में कामयाब हो सकते हैं। मेयर ने स्कूल प्रबंधन को भी बधाई दी और इस तरह के आयोजन आगे भी करने के लिए प्रेरित किया।