For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए शिक्षण संस्थान खोलना नहीं, सुविधाएं जुटाना जरूरी : मुख्यमंत्री

08:31 AM Oct 17, 2024 IST
नए शिक्षण संस्थान खोलना नहीं  सुविधाएं जुटाना जरूरी   मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को शिमला में राजकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में एक छात्रा को पुरस्कार प्रदान करते हुए। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

शिमला, 16 अक्तूबर (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारा उद्देश्य नए स्कूल और महाविद्यालय खोलना नहीं है, बल्कि अध्यापकों की समुचित तैनाती और अन्य सुविधाएं जुटाना आवश्यक है। यह चिंता का विषय है कि हम गुणात्मक शिक्षा में देशभर में 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सरकार ने फैसला किया है कि शैक्षणिक सत्र के बीच अध्यापकों का स्थानांतरण नहीं होगा और हमें भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप नीतियां बनानी होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव में भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आज राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में 9 करोड़ रुपये की लागत से बने ब्लॉक-सी भवन का लोकार्पण और महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरकेएमवी की सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम बनाने और नया छात्रावास बनाने के लिए पूर्ण धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने और साइंस ब्लॉक के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement