For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना जरूरी

06:57 AM Mar 01, 2024 IST
पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना जरूरी
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता प्रो. रामकुमार ककानी को सम्मानित करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार, 29 फरवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस बृहस्पतिवार से विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में शुरू हुई। ‘सतता, तकनीकी उद्यमिता तथा प्रबंधन (स्टेम-2024)’ विषय पर शुरू हुई अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई थे। मुख्य वक्ता आईआईएम रायपुर के निदेशक प्रो. रामकुमार ककानी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लेक्सिस नेक्सिस कनाडा के तकनीकी हेड अंशुल रोहिल तथा कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि हमें पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित रखना है। संस्थानों में प्रबंधन की शिक्षा व शोध भविष्य की आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा व जरूरतों के अनुसार की जानी चाहिए। गुरू जम्भेश्वर के नाम पर स्थापित गुजविप्रौवि सतत विकास के सिद्धांतों को अपनाते हुए विश्वस्तरीय पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा, पोलैंड, नाइजीरिया, बंगलादेश, आदि देशों के 50 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×