For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हमारे लिये अपनी संस्कृति और भाईचारे को बचाये रखना जरूरी

11:06 AM May 19, 2024 IST
हमारे लिये अपनी संस्कृति और भाईचारे को बचाये रखना जरूरी
करनाल में शनिवार को रोड शो में शक्ति प्रदर्शन करते मराठा वीरेंद्र वर्मा। -हप्र
Advertisement

करनाल, 18 मई (हप्र)
एनसीपी और इनेलो साझे उम्मीदवार मराठा वीरेंद्र वर्मा ने शनिवार को पानीपत जिले के इसराना, समालखा, पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहरी के आउटर एरिया में शनिवार को रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो करनाल शहर से होकर सीधा हांसी रोड गांव धर्मगढ़ से हलका इसराना में प्रवेश किया। जनसभाओं को संबोधित करते हुये मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि करनाल लोकसभा की सीट करनाल के लोगों के लिए जीवन-मरण व प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। हमें अपनी संस्कृति, भाईचारे को बचाये रखना जरूरी है। भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल को हराकर अपने लोकल प्रत्याशी को जीताना है। करनाल के लोग किसी भी सूरत में अब बाहरी उमीदवारों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। रोड शो में रामकुमार कश्यप, रिशीपाल पांचाल , बलकार सिंह संधू , कर्ण सिंह, जयवीर जून, राजबीर चोपड़ा अध्यक्ष जिला पानीपत, हेमराज जगलान जिला अध्यक्ष इनेलो, लखपत सिंह लूपर हलका अध्यक्ष इनेलो, राजेश जटीपुर हलका समालखा, कुलदीप राठी हलका अध्यक्ष पानीपत ग्रामीण, रणबीर जांगड़ा जिला अध्यक्ष बीसी सैल इनेलो, सुरेश सहरावत मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×