मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उम्मीद है कि धर्म,जाति का जहर घोलने की बजाय विकास करेगी नयी सरकार : भुक्कल

10:05 AM Oct 18, 2024 IST
झज्जर में वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन स्वीकार करतीं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल। -हप्र

झज्जर, 17अक्तूबर (हप्र)
प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री और झज्जर हलके की नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने हरियाणा में नई सरकार के गठन होने पर भाजपा के नायब सैनी की सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि उम्मीद यही है कि नई सरकार धर्म और जाति का जहर घोलने की बजाय प्रदेश के विकास पर ध्यान देगी। भुक्कल यहां झज्जर में बाल्मीकि जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम मेें शामिल होने आयीं थीं। भुक्कल ने इस दौरान भाजपा की पूर्व सरकार पर झज्जर के साथ जमकर भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछली दफा भी इसी भाजपा सरकार ने झज्जर क्षेत्र के साथ जमकर भेदभाव किया। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार भेदभाव करने की बजाय नायब सैनी सरकार झज्जर हलके के विकास पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि वह अपने हलके की आवाज पहले भी मजबूती के साथ विस में उठाती रही है और इस बार भी वह हलके के हितों के लिए अपनी आवाज बुलन्द करती रहेंगी। भुक्कल बोली कि जनता ने जो जनमत दिया है उसे कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती है और विपक्ष की भूमिका अच्छे ढंग से उठाने का संकल्प लेती है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा का पूरा मंत्रिमंडल हार गया इसलिए सरकार को इस जीत में ज्यादा खुशी मनाने की कतई जरूरत नहीं है।

Advertisement

Advertisement