मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘पर्यावरण का संरक्षण करना बेहद जरूरी’

08:53 AM Jun 06, 2024 IST
करनाल में बुधवार को पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश देते कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी। -हप्र

करनाल (हप्र)

Advertisement

डीएवी पीजी कॉलेज में एनसीसी और एनएसएस प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि जिस तरह से प्रकृति में बदलाव हो रहे हैं उसे देखते हुए हमें अपने पर्यावरण का संरक्षण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाली आदतें अपनाकर, प्रदूषण कम करके और बिजली व पानी की खपत कम करके हम अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। प्राचार्य डॉ. सैनी ने कहा कि हम स्वच्छता अभियान और पौधारोपण और उर्जा संरक्षण जैसे उपायों को अपनाकर अपने साथ पृथ्वी पर हर प्राणी के जीवन की रक्षा कर सकते हैं। डॉ. सैनी ने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि पौधारोपण को अपने जीवन का हिस्सा बना लें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे रोपित करें। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलराम शर्मा ने कहा कि हमें प्रकृति के हर जीव की रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण के उपायों को अपनाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement