For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौजवान पीढ़ी को नशे से बचाना सबकी सांझी जिम्मेदारी : नीना मित्तल

07:21 AM Jun 06, 2025 IST
नौजवान पीढ़ी को नशे से बचाना सबकी सांझी जिम्मेदारी   नीना मित्तल
गांव दबाली खुर्द में गांव निवासियों को नशा मुक्त बनाने की कसम उठवातीं विधायक नीना मित्तल व अन्य।-निस
Advertisement

राजपुरा, 5 जून (निस)
पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिये राजपुरा विधायक नीना मित्तल ने गांव दबाली खुर्द में एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इसमें उन्होंने लोगों को नशों के खतरनाक प्रभावों के बारे बताया तथा कहा कि नौजवान पीढ़ी को इससे बचाने के लिये सरकार ही नहीं बल्कि सबकी सांझी जिम्मेदारी है। गांव दबाली खुर्द मेें लोगों को संबोधित करते हुये विधायक नीना मित्तल ने कहा कि राजपुरा इलाके के हर गांव व कस्बे में नशा विरोधी टीमें अपना कार्य कर रही हैं। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और राजपुरा को नशा मुक्त करने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। इस मौके पर विधायक नीना मित्तल ने गांव के लोगों को नशा को समाप्त करने की कसम भी उठवाई। इसके अलावा विधायक ने नई धर्मशाला का उद‍्घाटन भी किया। इस अवसर पर बीडीपीओ बनदीप सिंह, एसएचओ गुरदीप सिंह, सरपंच सुरिंदर कौर दबाली खुर्द, कौंसलर रजेश कुमार इंचार्ज नशा विरोधी टीम सहित अन्य पार्टी वर्कर व गांव निवासी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement