बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाना सबकी जिम्मेदारी : सतीश कंसल
गुहला चीका, 20 दिसंबर (निस)
रोटरी क्लब चीका की तरफ से हाॅकी खेल नर्सरी के बच्चों को हाॅकी व गेंद भेंट की गई। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति स्कूल चीका में खेल मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान सतीश कंसल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। रोटरी क्लब के प्रधान नरेश जैन, उपप्रधान पवन गर्ग, संजीव बंसल हैप्पी व अन्य सदस्यों ने फूल मालाओं से मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्यातिथि सतीश कंसल ने कहा कि बच्चे कल का भविष्य हैं, उन्हें अच्छी खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाना सबकी जिम्मेदारी है। क्लब के प्रधान नरेश जैन ने कहा कि हाॅकी खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले बच्चों को क्लब की तरफ से 18 कार्बन हाॅकी व 18 बाॅल भेंट की गई। इस दौरान बच्चों के मध्य हाॅकी का मैच भी करवाया गया। बच्चों को हाॅकी प्रदान किए जाने पर कोच नरेश जांगड़ा ने रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार जताया।
कार्यक्रम में कोच प्रवीन कुमार, स्कूल प्रिंसिपल अशोक गर्ग, एसएमसी प्रधान कुलदीप फौजी, रोटरी क्ल्ब सचिव शीशपाल जिंदल, सुनील शाह, बलजीत नंडा, सुरेश गर्ग, केवल जिंदल, अतुल ग्रोवर, रविंद्र बंसल, डॉ. राजेश भारद्वाज सहित कई सदस्य मौजूद रहे।