मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘गौसेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य’

06:22 AM Jan 14, 2025 IST
बहादुरगढ़ में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में गौशाला कमेटी के सदस्य दीपक देशवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते आयोजक। -निस

बहादुरगढ़, 13 जनवरी (निस)
गौसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह गाय माता की सेवा के लिए दिल खोलकर दान दे। यह बात समाजसेवी दीपक देशवाल ने गांव खेड़का गुर्जर स्थित श्रीराम गौशाला के 13वें वार्षिकोत्सव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर गांव दुल्हेड़ा की ओर से गऊ सेवा के लिए 12 लाख 11 हजार रुपये का दान किया गया।
गऊशाला प्रबंधकों ने ग्रामवासियों को ढोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल तक ले जाकर उनका स्वागत किया। गऊशाला कमेटी के प्रधान सतपाल देशवाल और अन्य सदस्यों ने दीपक देशवाल, अमित सरपंच दूल्हेड़ा और ग्रामीणों का फूलमाला डालकर स्वागत किया। समाजसेवी दीपक देशवाल ने कहा कि हर वर्ष गांव खेड़का गुर्जर की गौशला में वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाता है, जिसमें गांववाले गायों की सेवा के लिए दिल खोलकर दान करते हैं। इस वर्ष भी गांव की ओर से 12 लाख 11 हजार रुपये की राशि गौसेवा के लिए दी गई। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम गऊशालाओं में दान करें, ताकि गाय माता की उचित सेवा हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि गऊ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इस कार्यक्रम में अमित सरपंच दूल्हेड़ा, राधे, अतर सिंह प्रधान, जयकिशन देशवाल, शोरी मास्टर, भले गुरुजी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement