For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाज को नशामुक्त बनाना सभी का कर्तव्य : प्रदीप कलेसर

10:26 AM Dec 02, 2024 IST
समाज को नशामुक्त बनाना सभी का कर्तव्य   प्रदीप कलेसर
जगाधरी क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर चनेटी में रविवार को श्रद्धालुओं को संबोधित करते भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप कलेसर। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 1 दिसंबर (हप्र)
सदगुरूदेव परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के आशीर्वाद से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पचंज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दांश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्राचीन शिव मंदिर भटली में मासिक मां दुर्गा की महाआरती का आयोजन किया गया। समापन की बेला पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप कलेसर ने कहा कि आपके परिवार में सुख-समृद्धि तभी आ सकती है, जब आप नशे व मांसाहार मुक्त चरित्रवान का जीवन जीएंगे। उन्होंने कहा कि इससे देश फिर से विश्व गुरू बनेगा। प्रदीप कलेसर ने कहा कि हम सभी को नशा व मांसाहार मुक्त समाज बनाने की शपथ लेनी होगी।
भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रदेश प्रभारी रणधीर सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आइये सब मिलकर समाज को नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान एवं चेतनावान, मानवता की सेवा, धर्मरक्षा व राष्ट्ररक्षा के अपने कत्र्तव्यों को पूर्ण करें तथा सम्पूर्ण विश्व में मानवीय मूल्यों की स्थापना करके प्रगति का पथ प्रशस्त करें।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र मेहता ने कहा कि दो दिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर आगामी 8 व 9 फरवरी को डिंड़ौरी जिला मध्यप्रदेश मे होने जा रहा है। जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचकर इस शिविर का लाभ प्राप्त करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement