For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिर्फ अकादमिक डिग्री से रोजगार हासिल करना मुश्किल : डॉ. संधू

10:10 AM Sep 16, 2024 IST
सिर्फ अकादमिक डिग्री से रोजगार हासिल करना मुश्किल   डॉ  संधू
डॉ. सतनाम सिंह संधू।
Advertisement

समराला, 15 सितंबर (निस)
आज के युग में सिर्फ़ एक अकादमिक डिग्री हासिल करके रोज़गार के साधन खोजना मुश्किल है। इसलिए समय की मांग है कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को बहुविध कौशल हासिल करने की ज़रूरत है। यह बात जीएन गर्ल्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन पटियाला के चेयरमैन डॉ. सतनाम सिंह संधू ने बीएड के नए सत्र का आगाज़ के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज समय की ज़रूरत है कि हर विद्यार्थी समय की मांग को समझते हुए अपने जीवन का सफर जारी रखे। अगर वह समय की दौड़ में पिछड़ गया, तो उसके लिए अगले मील के पत्थर तक का फासला तय करना मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र हमेशा विविध कौशल व्यक्तियों का स्वागत करता है। उन्होंने बताया कि आज के युग में अगर केवल डिग्री के सहारे रोज़गार तलाशने की कोशिश करते हैं, तो इसमें बहुत मुश्किल आती है। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मंजू वालिया ने कहा कि यह समय डटकर मेहनत करने का है। प्रोफेसर शर्वन मदान ने कहा कि उनकी बतौर निर्देशक एकेडमिक यह जिम्मेदारी बनती है कि विद्यार्थियों को हर तरह से बेहतरीन अकादमिक माहौल उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर सतिंदर कौर, जसप्रीत कौर, बलविंदर कौर और प्रोफेसर सुलतान मोहम्मद भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement