मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शहीदों की बदौलत ही ले रहे हम खुली हवा में सांस : पं. टेकचंद शर्मा

06:13 AM Aug 15, 2024 IST
फरीदाबाद के गांव मोहना में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकालते पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा। -हप्र

फरीदाबाद, 14 अगस्त (हप्र)
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गांव मोहना के कारगिल शहीद विरेंद्र सिंह की प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक किया गया। इस दौरान शहीद विरेंद्र सिंह के बड़े भाई मास्टर बिजेंद्र व स्वतंत्रता सेनानी लोचीराम के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पृथला के पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने शिरकत की और डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि शहीद किसी जाति, प्रांत का नहीं, राष्ट्र की शान होता है। हमें ऐसे नौजवानों और वतन के दीवानों पर गर्व है।
इस दौरान पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने गांव मोहना की गलियों और मार्किट में होते हुए देशभक्ति के नारों से सराबोर तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में उनके साथ डा. तेजपाल शर्मा, रमन सरपंच मोहना, पूर्व सरपंच निशांत हुड्डा, पूर्व सरपंच देवा तंवर, पूर्व सरपंच सरफुद्दीन, पूर्व सरपंच रोहतास, पूर्व सरपंच सचिन मंडौतिया, पूर्व सरपंच राजेंद्र शर्मा, सोनू सरपंच, नरेंद्र अत्री चेयरमैन, उम्मेद तंवर नंबरदार, ब्लॉक सदस्य राजकुमार बाल्मीकि व सुनील कुमार, मनोज भाटी, मनोज रावत, भूदेव शर्मा, सुरेंद्र तंवर, ज्ञान सैनी, प्रेम तेवतिया, इकराम खान, पंडित हरिओम, बीरसिंह तंवर, भोजराज पंच, अनुज भाटी, नितिन कौशिक, विशाल कौशिक, अजीत तंवर, दिनेश तंवर के साथ-साथ गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement