मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूरे देश के लिए दु:ख की घड़ी : राकेश टिकैत

08:30 AM Apr 29, 2025 IST
करनाल में किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को शहीद के घर पर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए। -हप्र

करनाल (हप्र)

Advertisement

किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल वासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों के बीच शोक व्यक्त करने पहुंचे। किसान नेता ने कहा कि परिवार में बहुत बड़ा सदमा है, पूरे देश के लिए दु:ख की घड़ी है। उन्होंने कहा कि आंतकवाद का अगर खात्मा करना है तो उसका इलाज भी कश्मीर ही है। एक झटका वहां के लोगों को आंतकवादियों को देना होगा, नहीं तो पूरा कश्मीर बर्बाद होगा। टूरिस्ट वहां पर जाना छोड़ देंगे, बर्बाद कौन होगा, बर्बाद होगा कश्मीर, इस लड़ाई को वहां के लोगों को ही लड़ना होगा। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग आतंकवाद की विचारधारा के खिलाफ हैं, उन्हें साथ लेकर उनको हथियार मुहैया करवा देने चाहिए। पंजाब में भी इसी तरह से आंतकवाद को खत्म किया गया था। किसान नेता ने कहा कि हम लोग सरकार के फैसले के साथ हैं और पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। इस मौके पर भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement