मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इसरो ने आदित्य-एल1 के प्रक्षेपण पथ में किया सुधार

08:19 AM Oct 09, 2023 IST

बेंगलुरू, 8 अक्तूबर (एजेंसी)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को कहा कि उसने देश के पहले सौर मिशन ‘आदित्य एल1’ अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण पथ संशोधन संबंधी प्रक्रिया (टीसीएम) को पूरा कर लिया है। इसरो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘अंतरिक्ष यान बिल्कुल सही स्थिति में है और सूर्य की तरफ बढ़ रहा है। छह अक्तूबर को इसके प्रक्षेपण पथ में लगभग 16 सेकंड के लिए सुधार किया गया था। इसे ‘ट्राजेक्टरी करेक्शन मैनुवर’ (टीसीएम) कहा जाता है।’ इसरो ने कहा कि 19 सितंबर को किए गए ‘ट्रांस-लैग्रेंजियन प्वाइंट1 इंसर्शन’ (टीएल1आई) को ट्रैक करने के बाद प्रक्षेपण पथ को सही करने के लिए इसकी आवश्यकता थी।

Advertisement

Advertisement