For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel's attack on Lebanon: पूर्वोत्तर लेबनान में 9 गांवों पर इस्राइली हमले में 45 लोगों की मौत

09:13 AM Nov 02, 2024 IST
israel s attack on lebanon  पूर्वोत्तर लेबनान में 9 गांवों पर इस्राइली हमले में 45 लोगों की मौत
हिज्बुल्लाह व इस्राइली बलों के बीच चल रही शत्रुता के बीच, इस्राइली सीमा पर लेबनान की ओर धुआं फैल रहा है। रॉयटर्स
Advertisement

दीर अल-बला (गाजा पट्टी), 2 नवंबर (एपी)

Advertisement

Israel's attack on Lebanon: इस्राइल द्वारा लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। लेबनान के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बालबेक के गवर्नर बशीर खोदर ने बताया कि लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से के नौ गांवों पर किए गए हवाई हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। यह लेबनान की ‘नेशनल न्यूज एजेंसी' (एनएनए) द्वारा पहले बताई गई मृतक संख्या से 17 अधिक है।

Advertisement

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एनएनए' ने बताया कि ओलाक के छोटे से गांव में किए गए इस्राइली हवाई हमले में चार लोग मारे गए हैं। इस गांव में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला को काफी समर्थन प्राप्त है।

इस्राइल ने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हाल में लेबनान के दक्षिणी उपनगर दहिए में हवाई हमले किए थे, हालांकि यहां हुए हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

बालबेक-हर्मेल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लेबनानी सांसद हुसैन हज हसन ने कहा कि इस्राइली बमबारी के कारण करीब 60,000 लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement