Israel's attack: इस्राइल के हमले में लेबनान के नबतीया शहर के मेयर की मौत
बेरूत, 16 अक्टूबर (एपी)
Israel's attack: लेबनान के दक्षिणी शहर नबतीया के मेयर की इज़राइली हमले में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नबतीया प्रांत के गवर्नर हुवैदा तुर्क ने ‘द एसोसिएटिड प्रेस' को बताया कि सूबे की राजधानी पर बुधवार को हुए हमले में मेयर अहमद कहील की मौत हो गई।
इस्राइली विमानों ने छह दिन में पहली बार, बुधवार को तड़के बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हमले किए। लेबनान के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब एक दिन पहले लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने इस्राइल द्वारा राजधानी बेरूत में किए जा रहे हमलों में कमी लाने के कुछ आश्वासन दिए हैं।
इस्राइल का कहना है कि वह बेरूत के उपनगरों में हिजबुल्ला की संपत्तियों को निशाना बना रहा है जहां यह आतंकवादी समूह मौजूद है। लेकिन साथ ही यह एक व्यस्त रिहायशी और वाणिज्यिक इलाका भी है।
इस्राइली सेना ने कहा कि बुधवार को हमले में एक रिहायशी इमारत में हथियारों के एक गोदाम को निशाना बनाया गया। इस्राइली सेना ने ‘एक्स' पर इलाके को खाली करने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह हारेत-हरीक इलाके में एक इमारत को निशाना बना रहा है।
हिजबुल्ला ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के प्रति एकजुटता जताते हुए आठ अक्टूबर को इस्राइल में रॉकेट दागने शुरू किए थे। इससे पहले, दक्षिण शहर काना में मंगलवार देर रात इस्राइली हमलों में 15 लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गए।