For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel's air attack: गाजा पर इस्राइल का हवाई हमला, 25 फलस्तीनी मारे गए, कई घायल

09:42 AM Dec 13, 2024 IST
israel s air attack  गाजा पर इस्राइल का हवाई हमला  25 फलस्तीनी मारे गए  कई घायल
मध्य गाजा पट्टी के नुसीरात में आश्रय के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक डाकघर पर इस्राइली हमले के बाद लोगों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। रॉयटर्स
Advertisement

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 13 दिसंबर (एपी)

Advertisement

Israel's air attack: गाजा पट्टी पर इस्राइल के हवाई हमले (Israel's air attack) में कम से कम 25 फलस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गए। फलस्तीनी चिकित्सकों ने यह जानकारी दी।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कुछ घंटे पहले ही गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम समझौते की उम्मीद जताई थी।

Advertisement

गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित अल-अवदा अस्पताल और मध्य गाजा के अल-अक्सा अस्पताल के प्राधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर इस्राइल द्वारा किए गए हमले के बाद कुल 25 शव अस्पताल लाए गए।

फलस्तीनी चिकित्सकों ने बताया कि हमले में घायल हुए 40 से अधिक लोगों का इन दोनों अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है और इसमें अधिकतर बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि इस्राइल के हमले में नुसेरात में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।  इस घातक हमले के संबंध में इस्राइली सेना ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कुछ ही घंटे पहले येरूशलम में संवाददाताओं से कहा था कि लेबनान में इस्राइल के संघर्षविराम से गाजा में युद्ध को समाप्त करने के वास्ते एक समझौता होने का रास्ता साफ हुआ है। वह संघर्षविराम की वार्ता में शामिल प्रमुख मध्यस्थ देशों कतर और मिस्र की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement