For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धर्मशाला के प्रसिद्ध ट्रैकिंग रूट त्रियुंड पर इस्राइली नागरिक लापता

11:57 AM Jun 11, 2025 IST
धर्मशाला के प्रसिद्ध ट्रैकिंग रूट त्रियुंड पर इस्राइली नागरिक लापता
Advertisement

रविन्द्र वासन
धर्मशाला, 11 जून
धर्मशाला के प्रसिद्ध ट्रैकिंग रूट त्रियुंड से एक इस्राइली नागरिक के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता व्यक्ति की पहचान सैमुअल वेंगरिनोविच (उम्र 35 से 40 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सैमुअल 6 जून को ट्रैकिंग के लिए निकले थे।
धर्मकोट क्षेत्र में ठहरीं उनकी साथी एडिबलम ने मैक्लोडगंज पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि वे कुल पांच लोगों के साथ हिमाचल की यात्रा पर आए थे। जिला कांगड़ा मुख्यालय ने रेस्क्यू अभियान शुरू करवाया है। पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीएमए की संयुक्त टीम को त्रियुंड, इंद्रहार पास, जोत और आसपास के दुर्गम इलाकों में तलाश में लगाया गया है।
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के माध्यम से दिल्ली स्थित इस्राइली दूतावास को जानकारी भेज दी गई है। प्रशासन सर्च ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए है और टीमें हाई अलर्ट पर हैं।
प्रशासन ने पर्यटकों और ट्रैकर्स से अपील की है कि वे ट्रैकिंग पर निकलने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करें और मौसम, सुरक्षा व मार्ग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement