For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस्राइली नाकाबंदी से गाजा में अकाल का खतरा

07:30 AM May 13, 2025 IST
इस्राइली नाकाबंदी से गाजा में अकाल का खतरा
Advertisement

तेल अवीव, 12 मई (एजेंसी)
खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों ने सोमवार को आगाह किया कि अगर इस्राइल ने अपनी नाकेबंदी नहीं हटाई और सैन्य अभियान बंद नहीं किया, तो गाजा पट्टी में अकाल का खतरा बढ़ सकता है। ‘इंटिग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन’ के निष्कर्षों के अनुसार, लगभग पांच लाख फलस्तीनी नागरिक भुखमरी के कगार पर हैं, जबकि अन्य 10 लाख लोग ‘आपातकालीन’ स्थिति से गुजर रहे हैं। इस्राइल ने पिछले 10 हफ्तों से फलस्तीनी क्षेत्र में किसी भी तरह के भोजन, आश्रय, दवा या अन्य सामान के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि वह हवाई हमले और जमीनी अभियान चला रहा है।
गाजा की लगभग 23 लाख की आबादी जीवित रहने के लिए पूरी तरह से बाहरी सहायता पर निर्भर है। इस्राइल के 19 महीने से जारी सैन्य अभियान ने गाजा के अंदर खाद्य उत्पादन की अधिकांश क्षमता को खत्म कर दिया है। हजारों फलस्तीनी रोजाना सार्वजनिक रसोई के बाहर नंबर लगाते हैं, दाल या पास्ता पाने के लिए धक्का-मुक्की करते हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि दो महीने के युद्धविराम के दौरान गाजा में पर्याप्त सहायता पहुंची। इस्राइल का कहना है कि नाकेबंदी का उद्देश्य हमास पर बंधकों को रिहा करने के लिए दबाव डालना है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement