गाजा में इस्राइली हमले, बच्चों समेत 52 लोगों की मौत
दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 26 मई (एजेंसी)
गाजा पट्टी में सोमवार को इस्राइली हमलों में बच्चों समेत 52 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मारे गये लोगों में एक स्कूल में शरण लेने वाले 36 लोग भी शामिल हैं, जो हमले के वक्त सो रहे थे।
वहीं, इस्राइली सेना ने बताया कि उन्होंने स्कूल से साजिश रच रहे चरमपंथियों को निशाना बनाया। एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने स्कूल के अंदर एक आतंकवादी कमांड-कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया। गाजा में आपात सेवा मंत्रालय के प्रमुख फहमी अवाद ने बताया कि गाजा शहर के दाराज इलाके में स्थित स्कूल पर हुए हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक पिता और उसके पांच बच्चे शामिल हैं। शिफा अस्पताल के अनुसार, उत्तरी गाजा के जबाल्या में एक अलग हमले में एक ही परिवार के 16 लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। उधर, इस्राइली सेना के अनुसार, फलस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा से तीन ‘प्रोजेक्टाइल’ दागे, जिनमें से दो क्षेत्र के भीतर गिरे और तीसरे को मार गिराया गया।