For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तरी गाजा के अंदरूनी इलाकों में पहुंची इस्राइली सेना

08:13 AM Oct 31, 2023 IST
उत्तरी गाजा के अंदरूनी इलाकों में पहुंची इस्राइली सेना
गाजा पट्टी के अंदर सोमवार को घुसे इस्राइली टैंक आगे बढ़ते हुए। -रॉयटर्स
Advertisement

गाजा पट्टी, 30 अक्तूबर (एजेंसी)
इस्राइली सेना और उसके बख्तरबंद वाहन सोमवार को उत्तरी गाजा पट्टी के और अंदरूनी इलाकों तक पहुंच गये। सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने रात भर में इमारतों और सुरंगों के भीतर से हमला करने वाले कई आतंकवादियों को मार गिराया और हवाई हमलों में एक इमारत को ध्वस्त कर दिया गया, जिसका इस्तेमाल हमास कर रहा था। उसने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उसने आतंकवादियों के 600 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें हथियार डिपो और टैंक रोधी मिसाइल लॉन्चिंग स्थल भी शामिल हैं।
वहीं, हमास की सैन्य शाखा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी गाजा पट्टी में घुसने वाले इस्राइली सैनिकों से उसके लड़ाकों की झड़प हुई। फलस्तीनी आतंकवादी तेल अवीव समेत इस्राइल में रॉकेट हमले कर रहे हैं।
इस बीच, उत्तरी गाजा में खचाखच भरे अस्पतालों पर खतरा बढ़ता जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा कि हाल के दिनों में गाजा शहर के शिफा और अल-कुद्स अस्पतालों और उत्तरी गाजा में इंडोनेशियाई अस्पताल के समीप हवाई हमले किए गए। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय संबंधी कार्यालय ने बताया कि उत्तर गाजा में संचालित 10 अस्पतालों को हाल के दिनों में जगह खाली करने का आदेश मिला है। हजारों मरीजों और कर्मियों के साथ करीब 1,17,000 विस्थापित लोग इन अस्पतालों में रह रहे हैं। इस्राइल ने हमास पर अस्पताल के नीचे गुप्त कमांड पोस्ट बनाने का आरोप लगाया है।

Advertisement

सहायता की सबसे बड़ी खेप पहुंची

इस्राइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से सहायता की अब तक की सबसे बड़ी खेप लेकर लगभग तीन दर्जन ट्रक रविवार को गाजा में दाखिल हुए। हालांकि, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सहायता पर्याप्त नहीं है। आटा और अन्य वस्तुएं लेने के लिए गाजा में हजारों लोग राहत सहायता गोदामों पर टूट पड़े।
महिला बंधकों का वीडियो जारी उग्रवादी संगठन हमास ने 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हमले के दौरान पकड़ी गयीं तीन महिला बंधकों का एक वीडियो जारी किया है। महिलाओं में से एक ने संभवतः दबाव में बंधक संकट पर इस्राइल की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए एक संक्षिप्त बयान दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement