For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाजा पर इस्राइल के हवाई हमले तेज

07:44 AM Oct 24, 2023 IST
गाजा पर इस्राइल के हवाई हमले तेज
गाजा शहर पर सोमवार को इस्राइली हमले में घायल व्यक्ति को सुरक्षित जगह ले जाते फलस्तीनी लोग। -प्रेट्र
Advertisement

दीर अल बलाह, 23 अक्तूबर (एजेंसी)
इस्राइली युद्धक्र विमानों ने सोमवार तड़के पूरे गाजा के अलग-अलग इलाकों में बम बरसाए। इनमें वे क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां फलस्तीनी नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था। यह हमला फलस्तीन के हमास शासित क्षेत्र में मानवीय सहायता की एक और खेप ले जाने की अनुमति दिये जाने के बाद किया गया। माना जा रहा है कि इस्राइल अब गाजा में जमीनी आक्रमण की तैयारी में है।
इस्राइल का कहना है कि उसने अगले चरण में सैन्य जोखिम को कम करने के लिए हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। दोनों पक्षों में जारी संघर्ष के बीच क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं। हाल के दिनों में इस्राइली युद्धक विमानों ने सीरिया, लेबनान और इस्राइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई ठिकानों को निशाना बनाया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को सैनिकों से कहा कि अगर हिज्बुल्ला युद्ध शुरू करता है, ‘तो वह अपने जीवन की बड़ी गलती करेगा। हम अपनी ताकत से उसे इस कदर कुचल देंगे, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता। इसके परिणाम उसके (हिज्बुल्ला) और लेबनान के लिये विनाशकारी होंगे।’
फलस्तीनियों के लिए राहत सामग्री को लेकर 20 ट्रकों का एक काफिला शनिवार को गाजा में दाखिल हुआ था। इसके बाद, इस्राइल ने रविवार को गाजा में 15 ट्रकों में राहत सामग्री लेकर आए दूसरे काफिले को भी अनुमति दी। ट्रकों का काफिला मिस्र से राफा क्रॉसिंग के जरिए दाखिल हुआ। राहत कर्मियों ने कहा है कि गाजा में बढ़ते मानवीय संकट के बीच अब तक बहुत कम राहत सामग्री पहुंची है।

Advertisement

मोदी ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से की बात

नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच सोमवार को जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की तथा दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान जाने को लेकर चिंताएं साझा कीं। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा,’जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की। पश्चिम एशिया क्षेत्र के घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हम आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान जाने के बारे में चिंताओं को साझा करते हैं। सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement