Israeli air strikes: फलस्तीन में इस्राइल का हवाई हमला, कम से कम आठ लोगों की मौत
तेल अवीव, 25 दिसंबर (एपी)
Israeli air strikes: फलस्तीन के तुलकरम शहर में इस्राइल के सैन्य अभियान में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें से तीन की मौत हवाई हमले में हुई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इस्राइल की सेना ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा उसके सैनिकों पर हमला किए जाने के बाद यह सैन्य अभियान चलाया गया और हवाई हमले किए गए।
उसने कहा कि उसे जानकारी है कि अभियान में बेगुनाह नागरिक भी हताहत हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इस्राइल की ओर से किए गए हमलों और जमीनी अभियान में 45,000 से अधिक फलस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं जिनमें से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।
फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास द्वारा अक्टूबर 2023 में दक्षिणी इस्राइल पर हमला किए जाने के बाद गाजा में संघर्ष छिड़ गया।
हमास के हमले में 1200 लोगों की जान चली गई थी और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। गाजा में अब भी लगभग 100 बंधक हैं, हालांकि माना जाता है कि उनमें से केवल दो तिहाई ही अभी जीवित हैं।