मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israeli Air Strike : इजराइल के हवाई हमले में लेबनान, सीरिया के बीच सड़क संपर्क कटा

08:35 PM Dec 06, 2024 IST
हिजबुल्लाह और इजरायली बलों के बीच चल रही शत्रुता के बीच इजरायली हमले के बाद बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में धुआं फैल गया। रॉयटर्स

यरुशलम, 6 दिसंबर (एपी)

Advertisement

Israeli Air Strike : इजराइल के हवाई हमले में लेबनान और सीरिया के बीच एक प्रमुख सीमा चौकी पर सड़क संपर्क कट गया है। इसे कुछ दिन पहले ही फिर से खोला गया था। लेबनान की ‘नेशनल न्यूज एजेंसी' की खबर में यह जानकारी दी गई।

देश के उत्तर में अरीदा सीमा पर हवाई हमले से भारी नुकसान हुआ और सड़क संपर्क कट गया। सीरिया में सरकार समर्थक दैनिक समाचार पत्र ‘अल-वतन' की खबर के अनुसार, शुक्रवार तड़के हुए हवाई हमले के कारण सीमा चौकी पर स्थित मार्ग बंद कर दिया गया है। सीरियाई विद्रोही शुक्रवार तड़के होम्स शहर के ठीक उत्तर में स्थित दो कस्बों में घुस गए। इस तरह, वे सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर के करीब आ गए।

Advertisement

इस बीच, हमास के एक अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए चरमपंथी समूह और इजराइल के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है, और उन्हें उम्मीद है कि 14 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता हो जाएगा। हमास के खिलाफ इजराइल का युद्ध उस वक्त शुरू हुआ था जब अक्टूबर 2023 में हमास के नेतृत्व वाले चरमपंथियों ने दक्षिणी इजराइल में हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया।

इजराइल की सेना ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने लेबनान और सीरिया के बीच स्थित सीमा पर हमला किया। पिछले दो महीनों में, इजराइल के हवाई हमलों के कारण लेबनान और सीरिया के बीच कई सीमा चौकियों को बंद कर दिया गया है। ईरान ने शुक्रवार को कहा कि उसने अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण किया है जो उसके उस नवीनतम प्रक्षेपण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी पश्चिमी देश आलोचना करते हैं।

पश्चिमी देशों का आरोप है कि इस कार्यक्रम से तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ावा मिल रहा है। ईरान ने उपग्रह ले जाने में सक्षम अपने ‘सिमोर्ग' यान के जरिए यह प्रक्षेपण किया। इससे पहले इस यान से की गई प्रक्षेपण की कई कोशिशें विफल रही हैं। यह प्रक्षेपण ईरान के सेमनान प्रांत में स्थित ‘इमाम खुमैनी स्पेसपोर्ट' से किया गया।

प्रक्षेपण के सफल होने की स्वतंत्र रूप से तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकी। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइल के जारी युद्ध तथा लेबनान में कमजोर युद्ध विराम समझौते के कारण पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsInternational newsIsraeli Air Strikelatest newslebanonSyria