Israeli air attack इसराइल ने बेरूत पर हमला कर 6 की हत्या की
बेरूत, 3 अक्तूबर (एजेंसी)
Israeli Air Attack: इसराइल-हिज़बुल्लाह संघर्ष के बीच गुरुवार को इसराइल ने बेरूत के केंद्र पर हमला किया, जिसमें 6 लोग मारे गए। हमले के दौरान इसराइली सेना ने लेबनान सीमा पर भी भारी क्षति झेली। लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 6 लोग मारे गए और 7 घायल हुए। यह हमला बेरूत के बाचौरा इलाके में संसद के पास हुआ।
दक्षिणी बेरूत हमला
दहीये इलाके में भी इसराइल ने तीन मिसाइलें दागीं, जहां हिज़बुल्लाह नेता की मौत हुई थी। इसराइली सेना ने बताया कि उन्होंने सीमा पर कमांडो ऑपरेशन और सैनिकों की मदद से जवाबी कार्रवाई की। पिछले 24 घंटों में 46 लोग मारे गए।
Israeli Air Attack: मुख्य बिंदु
- इसराइल ने बेरूत पर हमला कर 6 की हत्या की।
- लेबनान सीमा पर झड़प में इसराइली सेना ने 8 सैनिक खोए।
- हिज़बुल्लाह ने इसराइली टैंकों को नष्ट किया।
- लेबनान में 1.2 मिलियन लोग विस्थापित।
अमेरिकी प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइल को ईरान पर बड़े हमले की मंजूरी देने से इनकार किया और क्षेत्रीय तनाव कम करने की अपील की। बाइडन ने कहा कि अमेरिका कूटनीति के जरिए समाधान चाहता है।