मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israeli air attack इसराइल ने बेरूत पर हमला कर 6 की हत्या की

09:52 AM Oct 03, 2024 IST

बेरूत, 3 अक्तूबर (एजेंसी)

Advertisement

Israeli Air Attack: इसराइल-हिज़बुल्लाह संघर्ष के बीच गुरुवार को इसराइल ने बेरूत के केंद्र पर हमला किया, जिसमें 6 लोग मारे गए। हमले के दौरान इसराइली सेना ने लेबनान सीमा पर भी भारी क्षति झेली। लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 6 लोग मारे गए और 7 घायल हुए। यह हमला बेरूत के बाचौरा इलाके में संसद के पास हुआ।

दक्षिणी बेरूत हमला
दहीये इलाके में भी इसराइल ने तीन मिसाइलें दागीं, जहां हिज़बुल्लाह नेता की मौत हुई थी। इसराइली सेना ने बताया कि उन्होंने सीमा पर कमांडो ऑपरेशन और सैनिकों की मदद से जवाबी कार्रवाई की। पिछले 24 घंटों में 46 लोग मारे गए।

Advertisement

Israeli Air Attack: मुख्य बिंदु

अमेरिकी प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइल को ईरान पर बड़े हमले की मंजूरी देने से इनकार किया और क्षेत्रीय तनाव कम करने की अपील की। बाइडन ने कहा कि अमेरिका कूटनीति के जरिए समाधान चाहता है।

Advertisement
Tags :
Beirut bombingDiplomacyDisplacementHezbollah conflictIran missile attackIran sanctionsIsrael air strikesJoe BidenLebanese casualtiesLebanon Israel warMiddle East crisisMilitary skirmishRegional conflictSeven major powersUS responseअमेरिकी प्रतिक्रियाइसराइल हवाई हमलाईरान प्रतिबंधईरान मिसाइल हमलाकूटनीतिक्षेत्रीय संघर्षजो बाइडनबेरूत बमबारीमध्य पूर्व संकटलेबनान इजराइल युद्धलेबनानी हताहतविस्थापनसात प्रमुख शक्तियाँसैन्य झड़पहिज़बुल्लाह संघर्ष