For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel News: इस्राइल के रक्षा मंत्री ने हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या की बात स्वीकारी

11:12 AM Dec 24, 2024 IST
israel news  इस्राइल के रक्षा मंत्री ने हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या की बात स्वीकारी
हमास नेता इस्माइल हनियेह की फाइल फोटो।
Advertisement

यरुशलम, 24 दिसंबर (एपी)

Advertisement

Israel News: इस्राइल के रक्षा मंत्री ने स्वीकार किया कि उनके देश ने फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के शीर्ष नेता की हत्या की थी और यमन में हूती विद्रोहियों के नेताओं के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

इस्राइल कैट्ज की टिप्पणी से ऐसा प्रतीत होता है कि पहली बार इस्राइल ने इस्माइल हनियेह की हत्या की बात स्वीकार की है जो जुलाई में ईरान में एक धमाके में मारा गया था।

Advertisement

इस धमाके के पीछे इस्राइल का हाथ माना जा रहा था और नेताओं ने पहले भी इसके शामिल होने के संकेत दिए थे। सोमवार को एक भाषण में कैट्ज ने कहा कि हूती विद्रोहियों का वही हश्र होगा जो हनियेह समेत क्षेत्र में ईरान समर्थित चरमपंथी समूहों के अन्य सदस्यों का हुआ।

उन्होंने यह भी कहा कि इस्राइल ने हमास और हिजबुल्ला के अन्य नेताओं को मारा, सीरिया में बशर असद की सरकार गिराने में मदद की और ईरान की विमान-रोधी प्रणालियों को नष्ट किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम (हूती विद्रोहियों के) रणनीतिक बुनियादी ढांचे पर हमला करेंगे और चरमपंथी समूह के नेताओं का सिर कलम कर देंगे।''

कैट्ज ने इस्राइली हमलों में मारे गए हमास और हिजबुल्ला के नेताओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जैसा कि हमने तेहरान, गाजा और लेबनान में हनीया, सिनवार और नसरल्लाह के साथ किया। हम हुदेदा और सना में भी वैसा ही करेंगे।''

हमास के खिलाफ इस्राइल के संघर्ष के दौरान ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस्राइल पर कई मिसाइलें और ड्रोन दागे। शनिवार को भी तेल अवीव में मिसाइल दागी गई थी जिसमें कम से कम 16 लोग घायल हो गए थे। इस्राइल ने युद्ध के दौरान यमन में तीन हवाई हमले किए तथा मिसाइल हमले बंद होने तक विद्रोही समूह पर दबाव कायम रखने का संकल्प लिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement