सीमा पर प्रदर्शनों और झड़प के बाद इस्राइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर किए हवाई हमले
यरूशलम, 29 अगस्त (एजेंसी)
फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इस्राइली सैनिकों के बीच सीमा के पास हिंसक झड़प होने के कुछ घंटों बाद इस्राइल ने रविवार तड़के गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस्राइल सेना ने एक बयान में बताया कि दक्षिणी इस्राइल में आग लगाने वाले गुब्बारों को भेजने और लगातार दूसरे सप्ताह हिंसक विरोध प्रदर्शनों के जवाब में विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी की। इस्राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ आमने-सामने बैठक कर देश की अपनी यात्रा खत्म करने और इस्राइल रवाना होने के लिए विमान में सवार होने से पहले वाशिंगटन में संवाददाताओं से बातचीत की। जून में बेनेट के प्रभार संभालने के बाद से यह उनकी पहली यात्रा थी। उन्होंने हीब्रू भाषा में कहा, ‘हम गाजा में अपने हितों के हिसाब से काम करेंगे।’
बेनेट ने कहा कि उन्होंने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने में रणनीतिक सहयोग सहित वाशिंगटन की यात्रा के सभी उद्देश्यों को प्राप्त किया।’ शनिवार को, हमास समर्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस्राइल की सीमा पर रात के समय विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें इस्राइली सेना की ओर विस्फोटक फेंके गए, जिन्होंने जवाब में गोलियां चलाईं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस्राइली गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए हैं। सप्ताह के दौरान अतिरिक्त प्रदर्शनों की योजना बनाई गई है। आयोजकों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन इस्राइल पर फलस्तीनी क्षेत्र की नाकेबंदी हटाने के लिए दबाव बढ़ाने के लिए हैं।