For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel Iran America submarine इस्राइल पर ईरान और हिजबुल्ला के हमले का बढ़ा खतरा, अमेरिका ने भेजे मिसाइल पनडुब्बी

10:11 AM Aug 12, 2024 IST
israel iran america submarine इस्राइल पर ईरान और हिजबुल्ला के हमले का बढ़ा खतरा  अमेरिका ने भेजे मिसाइल पनडुब्बी
Advertisement

वाशिंगटन, 12 अगस्त (एपी)
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पश्चिम एशिया में निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी भेजे जाने का आदेश दिया है और ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन' विमानवाहक पोत ‘स्ट्राइक ग्रुप' को और तेजी से इलाके की तरफ बढ़ने का निर्देश दिया है। ऑस्टिन ने ये आदेश ऐसे समय में जारी किए हैं, जब अमेरिका और उसके सहयोगी तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया और बेरूत में प्रमुख हिजबुल्ला कमांडर फौद शुकुर की हत्या के बाद क्षेत्र में बढ़ते तनाव को कम करने के लिए इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने की कोशिशों में जुटे हैं। अधिकारियों को इन हत्याओं के बाद ईरान और हिजबुल्ला द्वारा जवाबी हमले किए जाने की आशंका है। यही कारण है कि अमेरिका पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय ‘पेंटागन' के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बयान में बताया कि ऑस्टिन ने इस्राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से बात की और इस्राइल की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया। राइडर के अनुसार, गैलेंट से बातचीत में ऑस्टिन ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के मद्देनजर पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैन्य बलों की उपस्थिति और क्षमताओं को मजबूत करने का उल्लेख किया। एशिया प्रशांत क्षेत्र में मौजूद ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन' को इस क्षेत्र में ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट' विमानवाहक ‘स्ट्राइक ग्रुप' की जगह लेने का पहले ही आदेश दिया जा चुका है। ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट' पश्चिम एशिया से जल्द ही वापस आना शुरू करेगा। ऑस्टिन ने पिछले सप्ताह कहा था कि ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन' इस महीने के अंत तक सेंट्रल कमांड क्षेत्र में पहुंच जाएगा। रविवार को यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ऑस्टिन के ताजा आदेश का क्या तात्पर्य है या ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन' कितनी जल्दी पश्चिम एशिया की ओर बढ़ेगा। इस विमान वाहक पोत पर एफ-35 लड़ाकू विमानों के अलावा एफ/ए-18 लड़ाकू विमान तैनात हैं। राइडर ने यह भी नहीं बताया कि यूएसएस जॉर्जिया निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी कितनी जल्दी इस क्षेत्र में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑस्टिन और गैलेंट ने गाजा में इस्राइल के सैन्य अभियानों और आम नागिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के महत्व पर भी चर्चा की। इससे एक दिन पहले फलस्तीन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने बताया कि गाजा सिटी में शरणार्थी शिविर में तब्दील एक स्कूल पर शनिवार तड़के हुए इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि इजराइल और हमास के बीच 10 महीने से जारी युद्ध में यह हमला अब तक के सबसे भीषण हमलों में से एक है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement