मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israel Hezbollah War: इस्राइली हमलों में 12 लेबनानी बचावकर्मी और सीरिया में 15 लोग मारे गए

09:51 AM Nov 15, 2024 IST
हिजबुल्लाह और इस्राइली बलों के बीच चल रही शत्रुता के बीच, बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इस्राइली हमले का दृश्य। रॉयटर्स

बेरूत, 15 नवंबर (एपी)

Advertisement

Israel Hezbollah War: इस्राइल के हवाई हमले में लेबनान की राजधानी बेरूत के पूर्वी शहर बालबेक स्थित नागरिक सुरक्षा केंद्र में बृहस्पतिवार को कम से कम 12 बचावकर्मी मारे गए। बचाव अभियान में लगे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लेबनान पर इस हवाई हमले के कुछ घंटों पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा था कि इस्राइल के हमले में उसके 15 लोग मारे गए हैं। लेबनान के आपातकालीन कर्मचारी इस्राइल के हमले में नष्ट हो चुके बचाव केंद्र के फंसे अपने साथियों की तलाश में मलबे को हटाने के काम में लगे हैं।

Advertisement

इस्राइली सेना ने इस हमले को लेकर तत्काल कोई बयान नहीं दिया है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘‘लेबनानी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बर्बर हमले'' की निंदा की और कहा कि ‘‘यह दो घंटे से भी कम समय में स्वास्थ्य केन्द्र पर इस्राइल का दूसरा हमला है।''

इससे पहले सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इस्राइल ने दमिश्क और आस पास के क्षेत्रों पर कम से कम दो हवाई हमले किए जिसमें 15 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIsrael Hezbollah warIsrael Lebanon AttackIsrael Newsइस्राइल लेबनान हमलाइस्राइल समाचारइस्राइल हिजबुल्ला युद्धहिंदी समाचार