मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इस्राइल के पास गाजा में लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं : नेतन्याहू

09:58 AM Apr 20, 2025 IST
बेंजामिन नेतान्याहू। पीटीआई फाइल फोटो

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी) 20 अप्रैल (एजेंसी)
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को फिर कहा कि इस्राइल के पास गाजा में लड़ाई जारी रखने के अलावा ‘कोई विकल्प नहीं है और वह हमास को समाप्त करने, बंधकों को मुक्त कराने और यह सुनिश्चित करने से पहले युद्ध समाप्त नहीं करेगा कि यह क्षेत्र इस्राइल के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा। नेतन्याहू ने यह भी दोहराया कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर सके। नेतन्याहू पर युद्ध समाप्त करने और बंधकों को रिहा कराने का दबाव न केवल बंधकों के परिवारों और उनके समर्थकों से है बल्कि सेवानिवृत्त सैनिक भी इस्राइल द्वारा युद्धविराम तोड़े जाने और युद्ध जारी रखने पर सवाल उठा रहे हैं। नेतन्याहू ने एक बयान जारी करके कहा कि हमास ने युद्धविराम जारी रखने के लिए आधे बंधकों को रिहा करने संबंधी इस्राइल के नवीनतम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 48 घंटों में इस्राइली हमलों में 90 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद नेतन्याहू ने यह बात कही। इस्राइली सैनिक हमास पर बंधकों को रिहा करने और हथियार डालने का दबाव बनाने के लिए हमले तेज कर रहे हैं। अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, रात भर में हमले में मारे गए 15 लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि दक्षिणी शहर खान यूनिस में कम से कम 11 लोग मारे गए। इनमें से अधिकतर लोग मुवासी क्षेत्र में विस्तापितों के लिए तंबुओं से बनाए गए विशाल शिविर में रहते थे।

Advertisement

Advertisement