मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israel Hamas War: उत्तरी गाजा में इस्राइल के हमले में 19 लोगों की मौत

01:50 PM Dec 11, 2024 IST
सांकेतिक फोटो।

काहिरा, 11 दिसंबर (एपी)

Advertisement

Israel Hamas War: उत्तरी गाजा पट्टी में एक मकान को निशाना बनाकर किए गए इस्राइल के हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। इस मकान में विस्थापित लोगों ने शरण ली हुई थी। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कमाल अदवान अस्पताल ने बताया कि बेत लाहिया कस्बे में रात भर जारी हमले के बाद बुधवार को हताहतों को अस्पताल लाया गया था। इस मामले में इस्राइल की सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

Advertisement

इस्राइल अक्टूबर की शुरुआत से ही उत्तरी गाजा में हमास आतंकवादियों के विरुद्ध नए सिरे से हमले कर रहा है। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि मरने वालों में आठ लोग एक ही परिवार से थे, जिसमें चार बच्चे, उनके माता-पिता और दादा-दादी शामिल थे।

युद्ध की शुरुआत तब हुई जब सात अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने इस्राइल पर धावा बोल दिया। हमास के इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर आम नागरिक थे और लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया। लगभग 100 बंधक अब भी गाजा के अंदर हैं, जिनमें से कम से कम एक तिहाई के मारे जाने की आशंका है।

Advertisement
Tags :
Attack in North GazaHindi NewsIsrael Hamas warIsrael Newsइस्राइल समाचारइस्राइल-हमास युद्धउत्तरी गाजा में हमलाहिंदी समाचार