मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Israel-Hamas ceasefire: इस्राइल-हमास संघर्ष विराम  व बंधकों की रिहाई पर वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति

12:16 PM Jan 14, 2025 IST
7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए घातक हमले के दौरान अपहृत किए गए इस्राइली बंधकों के परिवारों और समर्थकों ने गाजा में युद्धविराम के लिए बातचीत के बीच यरूशलेम में नेसेट के बाहर उनकी वापसी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रॉयटर्स

काहिरा, 14 जनवरी (एपी)

Advertisement

Israel-Hamas ceasefire: इस्राइल-हमास युद्ध को समाप्त करने और गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के प्रयास में अमेरिका और अरब देशों की मध्यस्थता से हो रही बातचीत में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। हालांकि अभी तक किसी अंतिम समझौते पर सहमति नहीं बनी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चार अधिकारियों ने बातचीत में प्रगति की पुष्टि करते हुए कहा कि आने वाले दिन, 15 महीने से अधिक समय से जारी इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए बेहद अहम होंगे। युद्ध ने पश्चिम एशिया की स्थिरता को गहरे संकट में डाल दिया है।

Advertisement

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, "सभी पक्ष अब पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं, लेकिन वार्ता के असफल होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।"

हमास से जुड़े एक अधिकारी और अन्य सूत्रों ने बताया कि अभी भी कई मुद्दों पर सहमति बननी बाकी है। पिछले एक साल में कई बार ऐसा लगा कि समझौता करीब है, लेकिन हर बार वार्ता बाधित हो गई।

समझौते की दिशा में बढ़ते कदम

बातचीत से जुड़े एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि प्रस्तावित समझौते पर काम हो रहा है और इस्राइल तथा हमास के वार्ताकार इसे अंतिम मंजूरी के लिए अपने-अपने नेताओं के पास ले जाएंगे।

कतर के मध्यस्थों ने हमास पर समझौता स्वीकार करने के लिए दबाव डाला है। वहीं, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने इस्राइल पर इसी दिशा में काम करने का जोर दिया है।

निर्णायक 24 घंटे और प्राथमिकताएं

मध्यस्थों ने दोनों पक्षों को समझौते का मसौदा सौंप दिया है और अगले 24 घंटे निर्णायक माने जा रहे हैं। मिस्र के एक अधिकारी ने कहा, "वार्ता में अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन इसे अंतिम रूप देने में कुछ और दिन लग सकते हैं।" दोनों पक्ष 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

अभी भी अड़चनें बरकरार

हमास के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ विवादास्पद मुद्दों को हल करना अभी बाकी है। इनमें इस्राइल की युद्ध समाप्त करने की प्रतिबद्धता, सैनिकों की वापसी और फलस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों की रिहाई के मुद्दे शामिल हैं। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत की और समझौते की तात्कालिकता पर जोर दिया।

 

Advertisement
Tags :
Gaza strip hostageHindi NewsIsrael Hamas ceasefireIsrael Hamas warIsrael Newsइस्राइल समाचारइस्राइल हमास संघर्ष विरामइस्राइल-हमास युद्धगाजा पट्टी बंधकहिंदी समाचार